Menu
blogid : 14899 postid : 28

भारत भाग्य विधाता ,चीन चैन चुराता

ऋतु समय
ऋतु समय
  • 20 Posts
  • 14 Comments

भारत भाग्य विधाता ,चीन चैन चुराता

kid_dancing_rain

भारत भाग्य विधाता ,चीन चैन चुराता
कदम नाप-नाप कर हमारी जमीन हथियाता
अपना झंडा लाकर हमारी सीमा पर लहराता
पकिस्तान से खूब दोस्ती इसे निभाने आता
जब हम दोस्ती करे तब आग सुलगाता
हाथ आगे बढ़ाकर हमसे  क्या यह जताता ?
घूम-घूम कर अपनी सब जगह औकाद बताता
भारत से दोस्ती कर दुश्मनी बवाल लाता
हम नहीं जागे अब तक पर इनको कौन जगाता ?
हम नहीं जागे अब तक पर इनको कौन जगाता ?
भारत की शक्ति पर चीन ये सवाल उठता ?
हम तो है चीनी गणराज्य पर तुम कैसे भाग्य विधाता ?

द्वितीय


भारत के कप से चीनी चुराता चीन
लद्दाख की सीमा रेखा को करते जाते अपने अधीन
बात आज की नहीं इतिहास देखे उठा कर जब प्राचीन
भेजा उसने पोल लेने फाईयान, हेन्सांग,युवानच्वांग यात्री चीनी गुप्तकालीन
फिर भी भारत बैठा शांत नहीं दिखता कोई रुझान
चीन अपनी ताकत का विश्व में करता बखान
भारत की प्रगति से परेशान होता पाकिस्तान
नहीं मिला जब कुछ हाथ मिलाकर चीन से समझ बैठा खुद को बलवान
चालक चीन अपनाता हर दम नया चाल
भारत में मचाता रहता समय समय पर भूचाल


ऋतु राय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply